सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस पर हाथापाई कर दुकानों से सामान उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए रानी बाजार के दुकानदारों ने आज अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रख पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
व्यापारियों का आरोप है कि आज सुबह मण्डी कोतवाली प्रभारी पुलिस के साथ रानी बाजार पहुंचे और दुकानों के बाहर सामान रखने को लेकर दुकानों को फटकार लगाते हुए सामान हटवाना शुरू कर दिया। दुकानदारों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया, जिसको लेकर दुकानदार व पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक हो गयी, जिसके बाद पुलिस वहां से वापस लौट गई।
बाद में क्षेत्रीय दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख सडक के बीच धरने पर बैठ गए और मण्डी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध व्यक्त किया। पूर्व सभासद सुशील जैन, मुकेश जैन आदि ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दुकानदारों के साथ अभद्रता व गाली गलौच कर मारपीट भी की तथा सामान भी जबरन उठाकर ले गये। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में भारी रोष बना है। दुकानदारों के साथ उनके परिवार की महिलाएं व बच्चे भी धरने पर शामिल हुए ओर पुलिस के प्रति रोष जताया। उधर, मण्डी कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने कहा कि रानी बाजार क्षेत्र से भगवान महावीर स्वामी की शोभा यात्रा निकलनी थी, इसी के तहत पुलिस ने दुकानों के बाहर सडक पर रखे सामान को हटवाया। जिसे लेकर कुछ दुकानदारों ने विरोध किया, जब वह स्वयं मौके पर पहुंचे और गुस्साएं दुकानदारों को समझा-बुझाकर शांत किया। प्रदर्शनकारियों में शिव प्रसाद यादव, राजीव गुप्ता, शुभम अरोड़ा, मयंक गोयल, गौरव वर्मा, सुनीता व अंजना आदि व्यापारी मौजूद रहे।