-28 जिलों के 750 खिलाडियों ने किया लखनऊ में प्रतिभाग
-नानौता के खिलाडियों ने दो स्वर्ण सहित जीते कुल 7 पदक
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। लखनऊ में आयोजित चार दिवसीय ओपन राज्यस्तरीय ताइक्ंवाडो चैंपियनशिप में नानौता के खिलाडियों ने दो स्वर्ण सहित 7 पदक जीतकर नगर सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है। नगर में पंहुचने पर सभी खिलाडियों का नगरवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
रविवार को नानौता पंहुचने पर ताइक्वांडो कोच इमरान कुरैशी ने बताया कि लखनऊ के अग्रवाल इंटर काॅलेज में 13 से 16 जनवरी तक उप्र. ताइक्ंवाडो एसोशिएसन के तत्वाधान में आयोजित चैंपियनशिप में राज्य के 28 जिलों के 750 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें सहारनपुर जिले के नगर नानौता के स्टार ताइक्ंवाडो के 10 खिलाडियों ने भाग लेकर दो स्वर्ण, दो रजत व तीन कांस्य पदक प्राप्त किए। 32 किग्रा में साक्षी, 37 किग्रा में शिवम् ने स्वर्ण, अभय गिल, अभय बालियान ने रजत पदक तथा आर्यवीर राणा, मीनाक्षी व खुशी धीमान ने अपने-अपने भार वर्ण में कांस्य पदक प्राप्त किए। नगर आगमन पर नगरवासियों जय चैधरी, अमित गिल, मनू कादियान, फिरोज कुरैशी, पवन जैन, सलीम कुरैशी ने कोच इमरान कुरैशी व बच्चों को बधाई दी है।