सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर।गांव मनानी के के प्रधान शिवकुमार व चेयरमैन मनोज कुमार के नेतृत्व में अनेक ग्रामीण कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे। डीएम को लिखे एक शिकायती पत्र के माध्यम से ग्रामीण चैनपाल ने बताया कि गांव के घनी आबादी में टावर निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। टावर हटवाये जाने की मांग को लेकर 28 नवम्बर को पहले भी डीएम के यहां प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। आज फिर वह एक बार शिकायती पत्र लेकर डीएम के यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह एसएसपी से कार्रवाई की मांग करेंगे। जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी करेंगे।