-शहर में जुमे की नमाज और शिवरात्रि के संयोग से बही भक्ति की धारा
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जनपद में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षाेल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर शिवालय व मंदिर रोशनियों से सजे रहे। सुबह से ही जलाभिषेक करने को भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। दिनभर घंटे घडियाल व बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। शुक्रवार को जुमे की नमाज और शिवरात्रि के संयोग से शहर भक्ति के रंगों से सराबोर रहा। इस दौरान पुलिस व्यवस्था चाक चैबंद रही।
शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। भोले के इस त्योहार को लेकर भक्तों में काफी उत्साह रहा। सुबह से ही शिवालयों व मंदिरों में भोले के जलाभिषेक करने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्राचीन सिद्धपीठ श्री भूतेश्वर मंदिर, श्री बागेश्वर महादेव मंदिर, श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर, श्री पाठेश्वर महादेव मंदिर, शकलापुरी स्थित श्री महादेव मंदिर, घंटाघर स्थित श्री हनुमान मंदिर, आवास विकास स्थित श्री हरि मंदिर, चंद्रनगर स्थित श्री हनुमान मंदिर, श्री नारायणपुरी मंदिर, नुमाईश कैंप स्थित भैरव बाबा मंदिर आदि में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्राचीन सिद्धपीठ श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। सुबह आठ बजे के बाद तो लम्बी-लम्बी लाइने लग गई। श्रद्धालुओं ने घंटो लाइन में लगकर भोले बाबा का जलाभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने दूध, दही, घी, पंचामृत, बेलपत्र, फूल आदि चढ़ाये।
एसएसपी ने किया मंदिरों का निरीक्षण
महाशिवरात्रि पर मंदिरों व शिवालयों पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किये गये थे। नगर निगम की ओर से सभी मंदिरों के बाहर साफ सफाई व चूने की व्यवस्था की गई थी। एसएसपी के निर्देश पर मंदिरों के बाहर व अंदर पुलिस व्यवस्था रही। श्रद्धालुाओं को जलाभिषेक करने को कोई परेशानी न हो इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया था। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने धोबीघाट स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर, चकरोता रोड स्थित श्री बागेश्वर महादेव मंदिर सहित अनेक मंदिरों में व्यवस्था का जाएजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
गंगा-जमुनी तहजीब की बही धारा
शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व और जुमे की नमाज का संयोग बनने से शहर भक्ति की धारा में सराबोर दिखा। एक ओर मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारे दिनभर गूंजते रहे तो दूसरी ओर मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा कर देश व दुनिया में अमन चैन की दुआ की गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सादगीपूर्ण माहौल में जुमे की नमाज अदा की। शिवरात्रि पर मंदिरों तथा जुमे पर मस्जिदों में उमड़ी लोगों की भारी भीड़ से शहर में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली।