-पीडित के मुताबिक शाम 7 बजे बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। बीती देर शाम प्राइवेट फैक्ट्री में कार्यरत एक युवक से बंदमाशों ने हथियारों के बल पर नकदी व मोबाइल लूट लिया। पीडित द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जबकि पुलिस ने लूट की ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।
थाना क्षेत्र के गांव भावसी रायपुर निवासी अमरदीप पुत्र रामभूल सहारनपुर की एक प्राइवेट फैक्ट्री में कार्यरत है। रोजाना की तरह वह अपनी बाइक पर शाम के समय फैक्ट्री से वापस घर लौट रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही करीब शाम 7 बजे वह भारी गांव से बाहर निकलने पर भावसी रोड पर तीन बदमाशों द्वारा पीडित अमरदीप को रोककर 5 हजार की नकदी, मोबाइल लूटते हुए फरार हो गए। जिसके बाद पीडित द्वारा इसकी जानकारी थाना पुलिस व ग्रामीणों को दी गई। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची। इस संबध में थाना एसआई मनाजिर हुसैन ने बताया कि मौके पर पुलिस पंहुची थी। पीडित द्वारा बताएं जाने के बाद उसका मोबाइल भी मौके से बरामद हो गया जबकि उन्होनंे बताया कि पीडित अमरदीप का घरेलू विवाद चला आ रहा है। पुलिस इस घटना संदिग्ध बताते हुए आपसी विवाद से बता रही है।