सहारनपुर। रेलवे पेंशनर्स समाज की बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों व वरिष्ठ नागरिकों से सामाजिक व धार्मिक कार्यो में व्यस्त रहने का आह्वान किया गया।
सीनियर रेलवे इन्स्टीटयृूट में संगठन की आयोजित बैठक में सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक केएल अरोड़ा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराने व समस्याओं के निराकरण हेतु संगठन लगातार पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में रहता है, जिससे की समस्या का निस्तारण किया जा सकें। वरिष्ठ नागरिक अपने स्वास्थ्य व धन का ध्यान रखते हुए प्रसन्नचित रहकर सामाजिक व धार्मिक कार्यो में अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। संगठन संस्थापक आरसी शर्मा ने रेलवे पेंशनर्स को मिलने वाली चिकित्सा सुविधा का नगदीकरण किये जाने सहित अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने की मांग की। महामंत्री आरके धींगडा ने आयकर रिटर्न भरने की जानकारी दी। जून में योग कार्यक्रम आयोजित किए जाने की घोषणा भी की। इस मौके पर बीपी श्रीवास्तव, टीए शरफानी, अरविंद शर्मा, मूलचंद, एचसी राम, श्रीमती संध्या रानी, एमपी सिंह, ऊषा शर्मा, कमलेश, देवेन्द्र कुमार, हरीश चंद, बलदेव राज, वेद प्रकाश, अजित सिंह, एमएस भारद्वाज, एमएस चावला आदि मौजूद रहे।