-परिजनों द्वारा हालत बिगडने पर जिला अस्पताल में कराया भर्ती
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता।एक युवती द्वारा ऐसिड पीने के चलते हालत बिगडने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
नगर के गंगोह रोड स्थित एक कालौनी निवासी 18 वर्षीय युवती द्वारा घर में रखा ऐसिड को पी लिया गया। जिसके चलते उसकी हालत बिगड गई। मौके पर मौजूद परिजनों द्वारा उसे तुंरत सीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है। उधर युवती द्वारा ऐसिड क्यो पिया गया, इस मामले की सही जानकारी नहीं मिल पाई है।