सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। शिवपुरी कालोनी में हुए दोहरे हत्याकांड में पोस्टमार्टम के बाद दम्पत्ति का आज दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक, पूर्व राज्यमंत्री, चेयरपर्सन प्रतिनिधी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि विगत दिवस नगर की शिवपुरी कालोनी में अज्ञात बदमाशों द्वारा लगभग 60 वर्षीय कृष्ण कुमार शर्मा व उनकी लगभग 55 वर्षीय पत्नी पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था।पड़ोसियों को आते देखकर हमलावर फरार हो गए थे।दम्पत्ति को गम्भीर घायल अवस्था में देखकर पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल दम्पत्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ गम्भीर अवस्था के कारण दोनों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया था जहाँ दोनों की मौत हो गयी थी।दोहरे हत्याकांड की सूचना पर डी आई जी,एस एस पी, एस पी सिटी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की थी।पुलिस ने दम्पत्ति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। गुरुवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को रामपुर मनिहारान स्थित उनके निवास पर लाया गया।दोनों शवों को देखकर कर कालोनी में एक बार फिर माहौल गमजदा हो गया।दोपहर बाद दिल्ली रोड स्थित मोक्ष धाम में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र निम,पूर्व राज्यमंत्री शायान मसूद, चेयरपर्सन प्रतिनिधि विवेककान्त सिंह,जोगेंद्र चैधरी,सभासद संदीप सैनी,नक्षत्र पंवार,दिग्विजय चैधरी,किरतपाल,अब्दुल कलाम राय,सभासद प्रतिनिधि एडवोकेट तय्यब मंसूरी,सभासद नदीम अहमद,सभासद राजेश मेनवाल आदि काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।