सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। किसानों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को किसान हित एंव गौ सेवा समिति के बैनर तले किसानों ने गन्ना भवन पहुचकर जोरदार प्रदर्शन किया और 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन उपगन्ना आयुक्त को सौपा।किसान नेता बिट्टू नम्बरदार ने बताया कि बजाज शुगर मिल द्वारा अगेती प्रजाती के गन्ने के ओवर हाडे में सामान्य प्रजाती के पर्चियां खत्म की जा रही है जबकि किसानों के पास सामान्य प्रजाती का गन्ना है।जिस कारण किसानों को सामान्य प्रजाती का गन्ना डालने में समस्या आ रही है।इस लिये किसानों से शीध्र प्रजाती के ओवर हाडे में शीध्र प्रजाती की पर्चियां ही खत्म की जाए।इस दौरान प्रदर्शन में अनूप सिंह,रविदत्त,पंकज उमरी,संजय नम्बरदार, ओमकार शर्मा,विनोद कुमार,नीटू कुमार,योगेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।