एसएल कश्यप।
सहारनपुर। देवबंद पुलिस ने फर्जी डिग्री पर क्लीनिक चलाने वाले एक डाक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी डाक्टर ने दूसरे व्यक्ति के नाम से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी।
पुलिस लाइन में एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि देवबंद प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र द्वारा गठित टीम ने फर्जी डिग्री धारक ओमपाल शर्मा पुत्र रामचंद शर्मा निवासी छपरौली जिला बागपत को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात ने बताया कि ओमपाल शर्मा ने 10 वर्ष पहले कनार्टका के डाक्टर राजेश आर पुत्र रामास्वामी के नाम से एमबीबीएस की फर्जी डिग्री हासिल की। फर्जी डिग्री के आधार पर ओमपाल देवबंद में संविदा पर नौकरी कर रहे थे। आरोपी डाक्टर ने नागल व देवबंद में क्लीनिक बना रखे थे और भारत सरकार की आयुष्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा रखा था। आरोपी नर्सिंग होम के नाम पर बैंक से भारी लोन के रूप में प्राप्त कर चुका है। आरोपी डाक्टर से अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।