-करंट लगने से तीन भेड मरी, भेड चरवाह ने बिजली विभाग से की मुआवजे की मांग
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। बीती देर शाम बरसात के मौसम में बिजली के खंभे में करंट आने से तीन भेडो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि झुंड की बाकी भेडो को कालौनीवासियों की मदद से बमुश्किल बचाया गयां पीडित भेड पशुपालक ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है।
नगर के मुहल्ला शेखजादगान स्थित देवबंद रोड निवासी कालौनी स्थित भेड चरवाह रमेश पुत्र चरतूपाल अपनी भेडो को रोजाना की तरह चराने के लिए ले गया था। पीडित रमेश के मुताबिक मंगलवार की शाम करीब 6 बजे अपनी भेडो को लेकर घर की और लौट रहा था तो इसी दौरान बीच में पडने वाली बालाजी विहार कालौनी में खडे बिजली खंभे के निकट से जैसे ही भेडे गुजरी तो अचानक से झटका खाकर एकाएक तीन भेड नीचे गिर गई। जिसके बाद कालौनीवासियो की मदद से वहां से गुजर रही भेडो को बमुश्किल हटाया गया। इसके बाद जब कालौनीवासियों ने भेड चरवाह के साथ खंभे के पास जाकर चैक किया तो बिजली खंभे में करंट दौड रहा था। इस मामले में जहां पीडित भेड चरवाह ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है तो वहीं कालौनीवासियों अनिल सैनी, विक्रांत सैनी, सौरभ, दीपक चैहान, रविन्द्र सिंह, अशोक, हार्दिक, योगराज तनेजा आदि द्वारा विभाग से बिजली खंभे में आ रहे करंट को ठीक करने की मांग की गई है।