सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। तितलियों का संरक्षण एवं उसके विकास के लिए प्रदेश में बटरफ्लाई गार्डनिंग योजना चलाई जा रही है। योजना के प्रोत्साहन के लिए औद्योगिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र में एक तितली पार्क का विकास किया गया। केंद्र में नव विकसित तितली पार्क का लोकार्पण 26 जनवरी को कमिश्नर संजय कुमार ने किया। इस पार्क का विकास केंद्र परिसर में लगभग चार एकड़ क्षेत्रफल में सहारनपुर विकास प्राधिकरण एवं उद्यान विकास समिति के सहयोग से किया गया। पार्क में विभिन्न प्रकार की लगभग 40 प्रजातियों की तितलियों के विकास के लिए उनके जीवनचक्र के अनुकूल 86 प्रकार के कुल 15590 होस्ट एवं नेक्टर पौधों का रोपण कराया गया है। इस मौके पर नगरायुक्त एवं सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, संयुक्त निदेशक औद्योगिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र राजेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।