सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। गांव सुन्ना सैय्यद माजरा में एक हरयाणवी सांग की शूटिंग में दिखे टिकटाॅक के मशहूर कलाकार । इसमें इब्राहिम 420 ओर उनकी पूरी टीम है। सांग का नाम बहू कल्लू की है जिसके निर्देशक सूर्यवंशी फिल्म्स प्रोडक्शन से सागर सैनी सूर्यवंशी हैं। जिसके गायक शुभम सहरणपुरिया था। लेखक शिवकुमार प्रजापति हैं वही सांग मैं रियांशु गुज्जर ओर शेखर सैनी ने अभिनय किया सांग बहुत जल्द रिलीज होगा बातचीत के बाद फिल्म के निर्देशक द्वारा बताया गया कि सांग बहुत जल्द रिलीज हो जाएगा और बहुत अच्छा सांग हैं सबको बहुत पसंद आएगा।