सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता।क्षेत्र की एक युवती ने गांव के दंबगो पर उनके प्लाट पर जबरन कब्जा करने व रोकने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव चमनमाजरा निवासी युवती इंदू पुत्री अशोक कुमार का आरोप है कि अपने घर में वह पांच बहने है। पिता मजदूरी करते है। पीडिता के मुताबिक उसके पिता को ग्राम समाज द्वारा एक प्लाॅट आवंटित किया गया था। जिस पर गांव के कुछ दबंग लोग जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जबकि उक्त भूमि के चकबंदी विभाग की ओर से पैमाइश के आदेश दिए हुए है। पीडिता का आरोप है कि दंबगो पर रोकने पर वह जान से मारने की धमकी देते है। पीडित युवती का कहना है कि वह रोजाना सहारनपुर जाकर कोर्स करती है इसीलिए उसे दंबगो से अपनी जान का खतरा बताते हुए थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। इस संबध में थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपियो के खिलाफ कारवाई की जाएगी।