-मेयर ने लोगों से मिलकर की अतिक्रमण हटाने की अपील
-एक सप्ताह बाद वसूला जायेगा अतिक्रमण कारियों से जुर्माना
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सहारनपुर को स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ाने के लिए अब पुल जोगियान से नवाबगंज चैक होते हुए पुरानी चुंगी चैक तक तथा पुरानी चुंगी चैक से भारत माता चैक तक सड़क का चैड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जायेगा। इस दौरान मार्ग पर जो स्थायी या अस्थायी अतिक्रमण है उसे भी पूरी तरह हटाया जायेगा। पुरानी चुंगी चैक से भारत माता चैक तक सड़क के चैड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य दूसरे चरण में किया जायेगा।
बुधवार को मेयर व नगरायुक्त ने अधिकारियों के साथ पुल जोगियान से नवाग गंज तथा नवाग गंज से पुरानी चुंगी चैक तक तथा पुरानी चुंगी चैक से भारत माता चैक तक दुकानों पर पहुंचकर सभी लोगों से व्यक्तिगत रुप से संपर्क किया और अनुरोध किया कि वे एक सप्ताह के भीतर अपना अतिक्रमण खुद हटा लें अन्यथा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त किया जायेगा। निगम द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त किये जाने पर अतिक्रमणकारियों से ध्वस्तीकरण का व्यय, पेनल्टी और जुर्माना भी वसूला जायेगा। मेयर संजीव वालिया ने बताया कि आज से उक्त मार्ग के चैड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य शुरु करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्य दो चरणों में पूरा किया जायेगा। प्रथम चरण में पुल जोगियान से पुरानी चुंगी चैक तक तथा दूसरे चरण में पुरानी चुंगी चैक से भारत माता चैक तक सड़क का चैड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कराया जायेगा। सड़क चैड़ीकरण के दौरान डिवाइडरों व नाले-नालियों को भी दुरुस्त किया जायेगा। निगम अधिकारियों ने विद्युत विभाग व टेलीफोन विभाग से भी अनुरोध किया है कि सड़क के बीचो-बीच उनके जो डैड पोल खड़े है उन्हें वे सड़क से हटवा लें ताकि सड़क निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से हो सके। मेयर संजीव वालिया के साथ मुख्य अभियंता निर्माण बी पी सिंह, स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आलोक श्रीवास्तव, प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी के अतिरिक्त पार्षद रमेश छाबड़ा, विजय कालड़ा, अभिषेक अरोड़ा, नदीम, रिजवान जोगी, पिंकी गुप्ता, किशोर शर्मा व मुकेश गक्खड़ तथा निगम के अन्य अधिकारी शामिल रहे।