• Home
  • >
  • रामपुर मनिहारान में प्रशासन की ओर से बांटे गये कम्बल
  • Label

रामपुर मनिहारान में प्रशासन की ओर से बांटे गये कम्बल

CityWeb News
Saturday, 11 January 2020 06:52 PM
Views 542

Share this on your social media network

सिटीवेब/तारिक सिद्दकी
रामपुर मनिहारान। ग्राम चर्रोह में प्रशासन द्वारा भेजे गए कम्बल गरीब जरूरतमन्दों को वितरित किए गए। इस दौरान ग्राम प्रधान चैधरी यासीन ने कहा कि जरूरतमन्दों की सहायता करना सक्षम लोगों की जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के बहुत कार्य करती है लेकिन जो सक्षम लोग हैं उन्हें भी आगे बढ़कर गरीबों की मदद करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि इस वक्त जबरदस्त सर्दी पड़ रही है हर कोई गरम कपड़ों में नजर आता है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके पास गरम कपड़े नहीं हैं। ऐसे लोगों की सभी को दिल खोल कर मदद करनी चाहिए।
जमीयत उलेमा ए हिन्द के कार्यकारिणी सदस्य हजरत मौलाना शमशी र क़ासमी ने कहा कि सभी धर्मों में मजबूर और मजलूम लोगों की मदद करने की तालीम दी गई है इसलिए बिना भेदभाव सभी को अपनी हैसियत के मुताबिक़ दूसरों की मदद करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि सरकार निर्धन लोगों की सहायता के लिए बहुत अच्छा काम कर रही हैं लेकिन हम लोगों को भी अपने फर्ज को पूरा करना चाहिए।उन्होंने कहा कि अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों के भले के खर्च करना चाहिए इससे दिली खुशी हासिल होती है और अपने माल दौलत में भी कमी नहीं आती। इस दौरान लेखपाल मनीषा शर्मा,चैधरी सादिक,साकिब पंवार,चैधरी नईम, जहांगीर बूला, आशिक, नसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web