नई दिल्ली(28 अक्टूबर): आगरा घूमने आए स्विस कपल पर कुछ गुंडों ने बुरी तरह हमला कर दिया। आरोपियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन स्विस कपल का अनुभव बहुत बुरा रहा। उन्होंने उम्मीद नहीं की होगी कि भारत में उनके साथ इस तरह का बर्ताव होगा। हमले के पांच दिन बाद पुलिस की गिरफ्त में आए पांच आरोपियों में से तीन ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में हमले की पूरी घटना खुद बयान की है।
कोर्ट में पेश हुए आरोपी ने बताया, 'हमने पहली बार उन्हें काफी दूर से देखा था। वे फतेहपुर सीकरी के बारे में हमसे कुछ पूछ रहे थे, मगर हम समझ नहीं पाए। कुछ दूर जाकर वे किस करने लगे। थोड़ी देर बाद एक आरोपी ने बिना किसी वजह के उन पर हमला कर दिया और हम लोग भी साथ में उन्हें पीटने लगे।'
वहीं पीड़ित शख्स क्लर्क ने बताया था कि लड़के उनका काफी देर से सेल्फी लेने के लिए पीछा कर रहे थे। उन दोनों के विरोध करने पर लड़कों को गुस्सा आ गया। क्लर्क ने किस करने की बात से इनकार किया है।
सपांचों आरोपियों में से एक की उम्र तो महज 13 साल है। उसने बताया, 'पहला पत्थर महिला को नहीं लगा। मगर दूसरा पत्थर उसके लगा और खून निकलने लगा। क्लर्क पहले से ही जमीन पर पड़ा था, जिस पर अन्य आरोपी ने लाठी से हमला कर दिया। महिला को मारने का हमारा कोई इरादा नहीं था, मगर उसके बीच-बचाव करने पर हमने उसे भी मारा। जब तक वे दोनों अधमरे नहीं हो गए, हम उन्हें मारते रहे। चारों तरफ खून ही था।'
उसने बताया, 'हम वहां से भाग आए और बुरी तरह डरे हुए थे। हमने किसी को कुछ नहीं बताया। मगर वहीं कुछ लोगों ने हमें विदेशी सैलानियों को पीटते हुए देख लिया था।'
सातवीं क्लास में पढ़ने वाले 13 वर्षीय आरोपी ने कहा, 'हमने अपने जीवन की सबसे बड़ी और बेवकूफी भरी गलती की है और हम इसे सुधारना चाहते हैं। हम उनसे माफी मांगना चाहते हैं।