• Home
  • >
  • नालन्दा वल्र्ड स्कूल में फहराया गया 108 फुट ऊँचा भारतीय तिरंगा
  • Label

नालन्दा वल्र्ड स्कूल में फहराया गया 108 फुट ऊँचा भारतीय तिरंगा

CityWeb News
Thursday, 23 January 2020 07:40 PM
Views 512

Share this on your social media network

-वार मैमोरियल हाॅल व अमर जवान ज्योति रही आकर्षण का केंद्र सिटीवेब/शिवानी शर्मा। सहारनपुर। मल्हीपुर रोड़ स्थित नालन्दा वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 123 वी जयन्ती का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण 108 फुट ऊँचा भारतीय तिरंगा रहा जो कि सर्वप्रथम उत्तर भारत के किसी विद्दालयमें लहराया गया। मुख्य अतिथियों का सुस्वागत नालन्दा वर्ल्ड स्कूल की कक्षा 7की छात्रा सृष्टी द्वरा तिलक लगाकर तथा हरि ग्रुप आँफ इंस्टीटयुशन्स की छात्राओं द्वरा राजस्थानी लोक नृत्य रणभेरी और तास्से की धुन पर नृत्य करके किया गया प्इसके उपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करा कर मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथियों में रिमाउंटट्रेनिंग डिपो के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मंगल सिंह जी, एयर फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर कोमोडोर अजय शुक्ला जी, सहारनपुर के कमिशनर श्री संजय कुमार जी और पद्मश्रीस्वामी भारत भूषण जी सम्मिलित रहे प्सर्वप्रथम समस्त मुख्य अतिथियों ने “वार मेमोरियल” हॉल का उद्घाटन किया।जिसमें विशेष आकर्षण का केन्द्र अमर जवान ज्योति थीं । इसके साथ साथ समस्त परमवीर चक्र से सम्मानित वीरों के चित्रों के साथ-साथ लगभग 1000 स्वत्न्त्रता सेनानी और भारत की विभूतियों के नाम एवंचित्र विद्यमान हैं। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे ऊँचे 108 फीट के तिरंगे राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया प् कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पदम श्री भारत भूषण जी ने कहा कि धन्य हैं नालन्दा के प्रबन्धक जिन्होंने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंति के सुअवसर पर इतना भव्य आयोजन किया प्उन्होंने कहा की राष्ट्र को इसकी आज आवश्यकता भी है। छात्रों को अपने अन्दर संघर्ष करने की शक्ति जाग्रुत करें। मणडलायुक्त श्री संजय कुमार जी ने कहा कि उन्हे इस बात की खुशी है कि नालन्दा वर्ल्ड स्कूल सरीखा विद्यालय जनपद सहारनपुर को मिला प् कमांडिंग ऑफिसर कोमोडोर अजय शुकला जी ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम से इतना अविभूत हूँ कि आगामी फरवरी माह में एयर फोर्स स्टेशन सरसावा के कार्यक्रम में मैं समस्त बच्चों को आमन्त्रित करता हूँ प् कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मंगल जी ने भी उपस्तिथ लोगों को सम्भोधित किया प्कार्यक्रम में मुख्य प्रस्तुतियाँ नालन्दा वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओंद्वारा दी गयी जिनमें कक्षा दूसरी से लेकर कक्षाआठवीं तक बच्चों द्वारा ग्रुप डांस तथा देश-भक्ति की भावना से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किया गया जिसमें जिवितेश, ऐशानी, अदिति, अलबक्श, क्षितिज, रुद्रप्रताप, वंश, नव्या, पुष्टीआदीने भाग लिया। जिसमें समस्त छात्रों ने उपस्तिथ दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दियाप् कार्यक्रम में नालन्दा वर्ल्ड स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मयंक चैधरी जी द्वारा अतिथियों को शाल पहनाकर तथा स्मॄति चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया गया प् इस भव्य कार्यक्रम में नालन्दा वर्ल्ड स्कूल के बच्चों के अभिभावकों द्वारा भी छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों तथा अध्यापकों के कार्यो को सराह्ना प्रदान की गयी तथा उनका उत्साहवर्द्द्न किया गया। नालन्दा विश्वविद्यालय के तर्ज पर बनाए गए स्कूल अवं कार्यविधी की, विद्यालय में स्थित नैतिक शिक्शा के लिए बनाई गई यज्ञशाला और शारीरिक शिक्षाके लिए बनाया गया स्टेडियम की भी समस्त अतिथियों ने बहुतसराहना की प् कार्यक्रम के अन्त में नालन्दा वर्ल्ड स्कूल के चैयरमैन श्री सुभाष चैधरी जी ने अपने सम्बोधन में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के आजादी के समय मेंकिये गयेसंघर्षो के विषय में प्रकाश डाला तथा बच्चों को नेताजी की उपलब्धियों के विषय में बताया तथा बच्चों को मुख्य अतिथियों तथा चैयरमैन सर द्वारा आशिर्वाद देकर लाभान्वित किया गया, कार्यक्रम को विश्राम देने से पूर्व विधालय के छात्र-छात्राओं तथा सभी उपस्थित गुणीजनों द्वारा राष्ट्रगान गा कर तथा “जय हिन्द” और “भारत माता” की जय के नारे लगाकर कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया गया प् कार्यक्रम में त्रिलोक चन्द गुप्ता जी, दिनेश छोकर जी, श्री कमल सिंह जी( आयकर अधिकारी), अरविन्द जी (मोटिवेशनल स्पीकर), मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मयंक चैधरी जी, डॉ नक्षत्र पाल, डॉ सचिन गुप्ता, शिप्रा सहगल, पल्लवी, रुचि, पंकज, विवेक, राशी, सोनाली, तरनजीत, पूजा, बिन्दु, नेहा, दीप्ती कोह्ली, निलोफर,सुखबीर सिंह जी, रुचिका, डॉ एन. पी. गुप्ता जी, डॉ राज कुमार, डॉ लोकेश, आदि उपस्तिथ रहे प् ब्लॉक प्रमुख चै0 हरिपाल सिंह जी ने सभी का धन्यवाद दिया प् कार्यक्रम का संचालन डायरेक्टर डॉ डैनी सक्सेना एवं प्रधानाचार्या श्रीमती रुची गुप्ता जी ने संयुक्त रूप से किया।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web