-राजेंद्र सिंह चैहान ने प्रगतिशील अधिवक्ता मंच से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रविंद्र तोमर को 90 मतों से हराया
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन सिविल कोर्ट के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में ठा. बिशंभर सिंह पुंडीर गुट से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह चैहान 90 मतों से विजयी हो गये हैं। इस दौरान पिछले चुनाव के विजेता प्रगतिशील अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रविंद्र तोमर को 546 मत मिले, जबकि बिशंभर सिंह पुंडीर गुट से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को 636 मत प्राप्त हुए। चुनाव में ठाकुर बिशंभर सिंह पुंडीर गुट की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनीष कुमार, महासचिव पद पर राजीव गुप्ता, सह सचिव पद पर कुमारी जरिन, सिम्मी रानी, जूनियर गर्वनिंग काउंसिल पद पर मोहित सिंह विजयी हुए। इसके अलावा प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच की ओर से कोषाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मोहन सिंह चैहान, सीनियर गर्वनिंग काउंसिल पद पर पारूल सिंघल, जूनियर गर्वनिंग काउंसिल पद पर अभिषेक शर्मा विजयी रहे। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया। चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में चुनाव अधिकारी अजय मित्र वत्स, आशुतोष सहगल, प्रणय आदियान, सुनील कुमार आदि का सहयोग रहा।