न्यूयॉर्क (1 नवंबर): अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका पर दूसरा सबसे बड़ा आंतकी हमला है। न्यूयॉर्क के लोअर मैनहट्टन में एक ट्रक सवार ने साइकिल और पैदल पथ पर लोगों को रौंद दिया। इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए। अमेरिका पर हुए इस आतंकी हमले की दुनिया भर में आलोचना हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है। आतंकी घटनाओं को रोकने के मुद्दे पर पूरी दुनिया को एक होने का संदेश देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि वह न्यूयॉर्क सिटी में हुए हमले की निंदा करते हैं। उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपने लोग इस हमले में खो दिए या जिनके लोग इस हमले में घायल हुए।