अरविंद सिसौदिया
नानौता। अज्ञात शरारती तत्वां द्वारा पिछले दो दिनों से लगातार कालोनी के पडे कूडे के ढेर पर पशुओं के अवशेष डाले जाने से कालोनीवासियों में रोष उत्पन हो गया। जिसके चलते कालोनीवासियों ने शरारती तत्व के खिलाफ कारवाई की मांग की है। एक दिन पूर्व ईद उल अजहा का त्यौहार समाप्ति के बाद अज्ञात शरारती तत्वो ने नानौता नगर की फिजां बिगाडने की भरपूर कोशिश की। नगर के मुहल्ला कानूगोयान में प्राइमरी स्कूल नंबर -1 के पास हिन्दू कालौनी में अक्सर मुहल्लेवासियों का कूड़ा डाला जाता है। बताया जाता है कि पिछले दो दिन से लगातार शरारती तत्वों द्वारा कूडे के ढ़ेर पर कटान के बाद बचे पशुओं के अवशेषों को डाला जा रहा है। अवशेषों से फैली दुंर्गध से कालौनीवासियों का जीना मुहाल हो चला है। इस घटना को देखकर कालौनीवासियों में रोष फैलने के साथ गुस्सा भी बन गया। मौके पर कालौनीवासियो ने प्रदर्शन कर मामले में कारवाई की मांग थाना पुलिस से कर डाली। जिसके बाद मौके पर पंहुची थाना पुलिस द्वारा अवशेषो को नगर पंचायत सफाईकर्मियो की मदद से उठवाकर उचित स्थान पर पंहुचाया। तो वहीं थानाध्यक्ष द्वारा शरारती तत्वों की जांच कर उचित कारवाई का आश्वासन देकर कालौनीवासियों को शांत किया।