नागल। सोमवार रात कस्बे के मुख्य बाजार में शिवचौक के निकट नकबजनों ने करीब आधा दर्जन शटर उखाड़कर चोरी का प्रयास किया। दुकानों में चोरी का प्रयास विफल होने पर चोर दुकानों की छत पर लगे दस सोलर पैनल उखाड़कर ले गये। घटना से व्यापारियों मे रोष व्याप्त है।
मंगलवार सुबह चेतन, राजकरण व इकबाल आदि दुकानों पर आए तो शटर में तोड़फोड़ मिली। दुकान खोलने पर पता चला कि चोर दुकानों के अंदर चोरी करने मे सफल न हो सके। लेकिन तभी दुकानदारों की नजर छतों पर लगाए गए सोलर पैनल पर पड़ी तो वे गायब मिली। छत पर जाकर देखने से पता चला कि चोर मयंक की तीन सोलर पैनल, मोनू की एक, चेतन की तीन, अशरफ की दो व सुरेन्द्र की एक सोलर पैनल चोरी कर ले गये। घटना से व्यापारियों मे रोष फैल गया, सभी व्यापारी व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डावर के नेतृत्व में एकत्र होकर थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आई तथा पड़ताल की, दुकानदारों ने थाना प्रभारी से घटना के खुलासे की मांग की है।