अमित सैन/अभिषेक सिंह
छुटमलपुर। फतेहपुर पुलिस के खौफ से एक अपराधी ने आत्मसमर्पण कर दिया। गौरतलब है कि फतेहपुर प्रभारी अमित शर्मा ने जब से क्षेत्र का चार्ज संभाला है, तब से अपराधियों में खौफ है। इसी के चलते डर से घबराए अपराधी मुस्तकीम पुत्र यासीन निवासी खुजनावर जो काफी समय से थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा वांछित चल रहा था। उसपर लूट, गोवध अधिनियम के दर्जनों मुकदमें दर्ज थे। मुस्तकीम पुत्र यासीन ने खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया और यह बात कुबूल की कि मैं पुलिस की कार्रवाई से डरा और सहमा हुआ था। इसलिए अपने आप को आत्मसमर्पण कर रहा हूं। थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।नके लिए सबसे अच्छा है कि वह खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर ले नहीं तो पुलिस अपनी कार्रवाई करके उनको पकड़ कर जेल भेजने का काम करेगी।