गंगोह। गंगोह इलाके में बुधवार को एक किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक वीडियों की मदद से किशोरी पर दबाव बना रहे थे। पीड़िता ने परिजनों की मदद से कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मुख्य आरोपी समेत दो के खिलाफ बाल संरक्षण अधिनियम व सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीडिता के सगे भाई द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि दिनांक 16 अगस्त को उसकी नाबालिग 15 वर्षीय बहन गांव में स्थित परचून की दुकान से सामान लेने गई थी। इस दौरान दुकानदार ने उसके साथ गलत व्यवहार किया साथ ही उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। वीडियो की मदद से वो उसे ब्लैकमेल कर रहा था। विरोध करने पर वो उसे सोशल साइट पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। मजबूरन किशोरी ने परिजनों की मदद से थाने में एफआईआर दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने धारा 354, 506 के अलावा बाल संरक्षण अधिनियम की धारा 7 व 8 के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान आरिफ पुत्र जिन्दा निवासी गांव बुढनपुर के रूप में हुई है।