सहारनपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये व्यय पे्रक्षक वी०एम० महीधर जनपद में आ गये हैं। कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर व्यय प्रेक्षक के मोबाईल नम्बर व व्हाटसऐप नम्बर 9456283499 पर सूचना दे सकता है।
वी.एम. महीधर ने कलेक्Ñेट कक्ष में व्यय अनुवीक्षण टीम के सभी सदस्यों के साथ बैठक की।
उन्होने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में व्यय अनुवीक्षण टीम के सभी सदस्य अपने-अपने कार्यों का बखूबी अंजाम देंगे। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर तुरन्त कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं नोडल व्यय अनुवीक्षण टीम विनोद कुमार ने सभी टीमों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोजाना निर्धारित प्रारूप पर सूचना देनी है।
चाहे वह शून्य ही क्यों न आये। पचास हजार से अधिक कैश पाये जाने पर गहरी छानबीन करते हुए कार्यवाही करें। उन्होने बताया कि बैंक यह सुनिश्चित करेगा कि बाहय स्त्रोत एजेंसियों/कम्पनियों की नकदी वैन किसी भी परिस्थिति में उस बैंक के अलावा, किसी तृतीय पक्षकार एजेंसियों/व्यक्तियों की नकदी नहीं ली जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी., एल.डी.एम. व सहायक व्यय प्रेक्षक, प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण टीम के अलावा सहायक निदेशक सूचना सुधीर कुमार मौजूद रहे।