बीएम कश्यप।
सहारनपरु। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयेाजन किया गया। रोटरी क्लब में आयोजित कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए डाॅ0 अशोक मलिक ने बताया कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयेाजन किया गया। कार्यक्रम मे शिक्षको को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। अशोक मलिक ने कहा कि शिक्षकों की वजह से ही देश का भविष्य कहे जाने वाले युवा आगे चलकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे शिक्षकों का सम्मान बहुत जरूरी है। शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी में मान्यता प्राप्त विद्याालय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार, मान्यता प्राप्त विद्याालय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के0पी0 सिंह आदि मौजूद रहे।