-घर के बाहर खडी कर चालक रात्रि में जाने के बाद सुबह देखा तो जली मिली मैजिक
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर खडी टाटा मैजिक में आग लगने से जलकर राख हो गई। परिजनों ने सुबह उठकर देखा तो उनके होश गुम हो गए।
थाना क्षेत्र के गांव खुडाना निवासी गुड्डु पुत्र ज्योतिराम के पास एक टाटा मैजिक (छोटा हाथी) है। बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि गुड्डु द्वारा टाटा मैजिक को घर के बाहर खडी की गई थी। जिसके बाद सुबह जब परिजन सोकर उठे और बाहर निकलकर देखा तो मैजिक पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। परिजन टाटा मैजिक जलने का कारण शार्ट-शर्किट होना मान रहे है।