राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। सहारनपुर इंस्टीट्यूट आॅफ एडवांस्ड स्टडीज की ओर से सीजन बैंक्वट हाॅल में ट्रांस्फोर्मिंग एजुकेशनल अवार्ड 2019 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर संजीव वालिया व ज्वाइंट डायरेक्टर आॅफ एजुकेशन राम प्रताप शर्मा रहे। दीप प्रज्जवलन व गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भांगडा, गिद्दा, डांस व नाट्य की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मिस्टर एंड मिस फ्रेशर चुने गये। इस दौरान आशा जैन को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड, प्रेम कुमार शर्मा व एसपी कौर को शिक्षा गौरव पुरस्कार, दिव्य जैन को विजनरी लीडर आॅफ द ईयर, आशीष महाजन को युवा उद्यमी आॅफ द ईयर, पारितोष कालरा व मुकेश शर्मा को एक्सीलैंट एंड इनोवेटिव एकेडमिशियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सत्र 2018-19 में बीबीए, बीसीए, बीकाॅम व एमबीए पाठयक्रम के टाॅपर्स को सम्मानित किया गया। काॅलेज के ओवरआॅल टाॅपर कलश गोयल को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमति आशा जैन,एसपी कौर, प्रेमकुमार शर्मा, सन्नी उप्पल, सुमित शर्मा, विदूषी, श्रीमति रूबी, स्वीटी जैन, कंचन बाला, प्रियंका, शिवालिका, नेहा, आकांक्षा, किरतपाल आदि मौजूद रहे।