एसएल कश्यप।
सहारनपुर। स्पोर्ट्स डे पर खेल प्रतिभाओं एवं प्रशिक्षकांे को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व फिट इण्डिया मूवमेन्ट के तहत स्टेडियम में प्रातः 6ः00 बजे से क्रास कन्ट्रृी रेस का शुभारम्भ आरपी मिश्रा, एआरटीओ द्वारा किया गया। लगभग 78 बालको ने भाग लिया। क्रास कन्ट्ी के विजेताओ का नाम वसीम- प्रथम, विपुल शर्मा-द्वितीय,गुरमीत ओमपाल-तृतीय, अश्वनी कुमार- चतुर्थ, अकिंत गुप्ता-पंचम एुच मंजीत कुमार छठे स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त सहारनपुर स्र्पोट््र्रस स्टेडियम में जूडो, खो-खो ,कबड्डी एंव कराटे आदि खेल भी कराये गये। क्षेत्रीय खेल कार्यालय जिला प्रशासन के द्वारा जनपद के 30 उदयमान राष्ट्ीय एंव अन्र्तराष्ट््रीय स्तर के खिलाडी एंव खेल में योगदान देने वाले गणमान्य व्यक्तियो एंव प्रशिक्षको को संजीव वालिया महापौर तथा श्री प्रणय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, सहारनपुर द्वारा सम्मानित किया गया।