• Home
  • >
  • ग्राम दौलतपुर में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां
  • Label

ग्राम दौलतपुर में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां

CityWeb News
Monday, 13 January 2020 06:37 PM
Views 334

Share this on your social media network

-सरसावा विकास खण्ड के अंतर्गत आता है दौलतपुर गांव का नाम
-जल निकासी न होने से सड़क बनी तालाब, संक्रामक रोगों का खतरा
सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। विकासखंड सरसावा के ग्राम दौलतपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की खुल्लम खुल्ला धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं।मुख्य मार्ग पर हो रहे जलभराव से ग्रामवशियो को संक्रामक रोग फैलने का खतरा सता रहा है।ग्रामीण मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर सम्बंधित उच्चाधिकारियों तक समस्या से अवगत करा चुके है। उसके बावजूद भी ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है।जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
जहां भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन को लेकर सख्त नजर आ रही है लाखों करोड़ों रुपए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खर्च कर रही है लेकिन विकासखंड सरसावा की ग्राम पंचायत दौलतपुर मैं इस स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं।जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अपनी समस्या का निस्तारण करने की मांग की।आपको बता दें कि इस गांव के मुख्य रास्ते एवं नालियों की हालत इतनी खराब है कि जो ष्सूरते- हालातष् बयां करती नजर आ रही हैं।पानी की निकासी न होने के कारण ग्राम पंचायत में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।वह देखने से ये प्रतीत होता है कि इस मुख्य मार्ग में हो रहे जलभराव से मार्ग तालाब में तब्दील हो गया है। ग्रामवासियों की यह समस्या लगभग पिछले 2 वर्षों से ज्यों की त्यों बनी हुई है।जिसका आज तक कोई भी अधिकारी निवारण नही कर पाया।जिसमे ग्रामीणों का कहना है कि 2 वर्षों से जमा पानी में खतरनाक मच्छर व जीव-जंतु पैदा हो चुके हैं। जिसके कारण गांव में महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है।वह अब से पहले बीमारीया होने के कारण कई लोगो की मृत्यु हो चुकी है।वह स्कूल मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को भी इस जलभराव के बीच से होकर जाना पड़ता है। रोजाना स्कूल मदरसे का एक या दो बच्चा इस पानी में गिर भी जाता है जिससे उसकी स्कूल ड्रेस गंदी हो जाती है।जिसके कारण वह स्कूल भी नहीं जाता और उसे लेकर बच्चे को घर वालों की अलग से डांट खानी पड़ती है।वह बताया की उन्होंने अपनी समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर संबंधित उच्चाधिकारियों तक कई बार की है।लेकिन उसके बावजूद भी सम्बन्धित अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हुए हैं।अब ऐसे में एक कि सवाल उठता है नजर आता है कि क्या सम्बंधित अधिकारीयो को ग्रामवासियों की कोई परवाह नहीं है।इस मौके पर शहजाद, सोसिंह, अय्यूब , मोहमद इस्लाम,इंतजार, जसपाल बाल्मीकि,सैठपाल, याकुब, प्रमोद, इसरार, जिसान, वकील, सचिन ,अरविन्द आर्य , निसार,जुलफान, लाल सिंह, सुक्कड़ आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्राम प्रधान का क्या है कहना
ग्राम प्रधान अफसर अली से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि ग्राम वासियों की जलभराव की समस्या बड़ी ही गंभीर समस्या है। जिसको लेकर उन्होंने उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत कराया है। अधिकारी द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्दी समस्या का हल करा दिया जाएगा।ग्राम प्रधान ने इस जलभराव की समस्या का मुख्य कारण पानी की निकासी ने होना बताया है। वह बताया कि सड़क के बराबर में कुछ किसानों के खेत लगते हैं।जिन्होंने अवैध रूप से नाले पर कब्जा किया हुआ हैजिसको उनके द्वारा कई बार कब्जा मुक्त भी कराया जा चुका है लेकिन किसान फिर से उन नालों को बंद कर देते हैं।
किसानो का क्या है कहना
खेतों के कुछ किसानों से बात की गई तो उनका कहना है कि उनका नाले पर कोई कब्जा नहीं है।वह उनकी मांग है कि सड़क के दोनों और नाला बने और पक्का नाला बने।जिससे कि नाले का पानी फसल में ना जा पाए और उनका नुकसान न हो।
उपजिलाधिकारी का क्या है कहना
सदर तहसील उपजिलाधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि सम्बंधित विभाग द्वारा ग्रामीणों की समस्या की जांच कराकर समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाएगा।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web