नई दिल्ली(8 जनवरी): यूपी एटीएस की टीम ने मथुरा के पास भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस से एक संदिग्ध कश्मीरी युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया शख्स दक्षिण कश्मीर का रहने वाला है। पुलिस को आशंका है कि वो आतंकी हो सकता है। फिलहाल पूछताछ जारी है।
- संदिग्ध बिलाल अहमद वानी को पुलिस एटीएस ने उस वक्त पकड़ा जब उसकी हरकतें असामान्य दिखीं। साथ ही वो ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा था।
- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, यूपी ATS और IB फरार संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर, एटीएस की टीम दिल्ली के जामा मस्जिद के पास बने होटलों पर छापेमारी कर उसके दो साथियों की तलाश कर रही है।
- यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया, 'बिलाल अहमद वानी को रविवार को मथुरा जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया गया। वो बिना टिकट यात्रा कर रहा था और उसकी हरकतों से पता चला कि वो कश्मीर का रहने वाला है। पुलिस दिल्ली के होटल में रह रहे उसके द साथियों की तलाश कर रही है। लेकिन उसके आतंकियों से तार जुड़े होने की बात अभी साबित नहीं हो पाई है।'
- दक्षिण कश्मीर के डायलगाम के रहने वाले अहमद वानी (32) को जीआरपी द्वारा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया गया।