सिटीवेब/सचिन
सहारनपुर। यातायात माह के अंतर्गत सहारनपुर पब्लिक स्कूल में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन पुलिस अधीक्षक यातायात अपर्णा गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बच्चों से यातायात नियमों की जानकारी दी। बच्चों के माध्यम से लोगों से आह्वान किया कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट व सीट बैल्ट के प्रयोग जरूर करें। इस दौरान स्कूली बच्चों ने निबंध एवं चित्रकला के माध्यम से यातायात निमयों के पालन करने के तरीकों से अवगत कराया।