सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। दिसम्बर माह में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन से दोपहर बाद सूर्यदेव के दर्शन होने से धूप खिल रही है लेकिन शीतलहर ने परेशान कर रखा है। सुबह व शाम की शीतलहर ने लोगों की कंपकंपी छूटा रखी है। धूप खिलने के बाद भी लोग ठंड से परेशान हैं। कंपकपाती ठंड में न तो बाहर और न ही घर में आराम मिल रहा है। ठंड से बचने को रात के अलावा दिन में भी अलाव जल रहे हैं। करीब एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड से बाजार भी प्रभावित हुआ है। ग्राहकों के इंतजार में पूरा-पूरा दिन दुकानदार खाली बैठे हुए हैं। रेल व बसों के पहिये भी कोहरे के कारण थम गये हैं। कई ट्रेने कोहरे के कारण रद्द हो चुकी हैं और कई-कई तो 8 से 10 घंटे निर्धारित समय से लेट चल रही है।