सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। पहली जनवरी से ही निकले सूरज ने धुंध और सर्दी को मात दे दी थी लेकिन रविवार को एक बार फिर मौसम बदलता नजर आया।दोपहर होते होते सर्दी महसूस होने लगी और शाम ढलने तक लोग अलाव जला कर सेकने लगे। बादलों के छा जाने से ऐसे लगने लगा जैसे बारिश होने वाली है लेकिन बादल बरसे नहीं।यकायक हुई ठंड के चलते बाजारों में ग्राहकों की भीड़ भी कम नजर आई। जीशान मलिक,फरीद राय, शारीक,अंकित, नोशीब,रमेश,फरीद मलिक,राजन, फरमान मंसूरी, नूर रामपुरी, इकरार कुरैशी, सरफराज, श्याम सिंह, सचिन कुमार, शादाब मलिक, प्रीतम सिंह, दानिश अय्यूब, कबूल सिंह, पूर्ण सिंह, नेमपाल आदि ने कहा कि सर्दी के मौसम में नगर पंचायत द्वारा जलवाए जा रहे अलाव से लोगों को सर्दी से राहत मिलती है।वहीं कुछ लोगों ने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए हम अपने स्तर से लकड़ी जला कर सेकते हैं और दूसरे लोग भी यहीं आकर सेक लेते हैं।