सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान के मौहल्ला इकराम में नगर पंचायत द्वारा निर्मित कराए गए समर्सिबल का चेयरपर्सन प्रतिनिधी व सभासदों ने उद्घाटन किया। चेयरपर्सन प्रतिनिधी विवेककान्त सिंह ने कहा कि इस समर्सिबल से इस वार्ड सहित काफी क्षेत्र की जल समस्या का समाधान हो जाएगा। इस दौरान सभासद कर्म सिंह,नदीम अहमद,संदीप सैनी,राजेश मेनवाल,बृजपाल चैधरी,सभासद प्रतिनिधी मान सिंह,अकरम राय,परवेश चकवाली,वाजिद आदि काफी लोग मौजूद रहे।