नानौता। पुराना गन्ना भुगतान को लेकर सेंटर से गन्ना ढोने वाले ट्रांसपोर्टर्स द्वारा हड़ताल किए जाने के चलते चीनी मिल बंद करनी पड़ गई। उधर मिल बंद होने से परेशान हुए किसानों द्वारा देवबंद-नानौता मार्ग पर जाम लगा दिया। जिसके बाद पंहुची पुलिस द्वारा किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
एक दिन पूर्व (शुक्रवार को) किसान सहकारी चीनी मिल में ठेका प्रथा पर लगे गन्ना ट्रांसपोर्टर्स द्वारा एक साथ पुराना गन्ना भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल कर दी। गन्ना आपूर्ति पूरी न हो पाने के चलते शुक्रवार की रात्रि करीब 2 बजे फैक्ट्री को बंद कर देना पड़ा। उधर चीनी मिल गन्ना बोगी व टैज्क्टर ट्राली में लेकर पंहुचे किसानों ने परेशान होकर चीनी मिल को चलवाएं जाने की मांग करते हुए नानौता-देवबंद मार्ग जाम कर दिया।
जिसके बाद मौके पर पहुंचे चीनी मिल जीएम डा. प्रशांत कुमार ने गन्ना ठेकेदारों को जल्द से जल्द भुगतान कराए जाने का आश्वासन देकर उनकी हड़ताल को समाप्त कराया।