सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। स्वच्छ भारत अभियान श्रृंखलाष् के अंतर्गत आज स्पिक मैके एवं जिला प्रशासन सहारनपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज सहारपुर पब्लिक स्कूल में अहमद वारसी एवम साथियो द्वारा सूफीयाना कव्वाली प्रस्तुत की गई। वारसी जी ने बताया कि सूफी संतों ने कहानी एवम कविता बतानी शुरू की जिसे कौल कहा गया और कौल से कव्वाली बनी ।उंन्होने कहा कि आज के दौर में युवाओ को को परंपरागत संगीत को समझना होगा उंन्होने कहा कि परंपरागत कवाली में खुदा से बात की जाती है।उंन्होने बच्चो को परंपरागत कव्वाली को सुनने का तरीका बताते हुए रागों के बारे में जानकारी देते हुए कहा संगीत सबके मन मे बसता है।पहली प्रस्तुति में ष्छाप तिलक सब छीनीष् ष्सुनाया।मोहमद अहमद खान वारसी के साथ तबले पर अरशद ,ढोलक पर वासिफ ,खालिद हुस्न,वारिस नवाज,हामिद हुसैन,गुलाम रसूल ने गायन पर संगत की।।इस अवसर अहमद वारसी ने युवाओ प्लास्टिक के थैलियों का इस्तेमाल न करने के लिए कपड़े के बने थैले भी दिए।समन्वयक पंकज मल्होत्रा ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से स्पिक मैके एक आंदोलन के रूप में स्वछता का संदेश देते हुए स्पिक मैके कार्यक्रमो के माध्यम से युवाओ में सांस्कृतिक मूल्यों के साथ-साथ प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई। संयोजन में संदीप शर्मा एवम सुशांत कुमार का सहयोग रहा।