एसएल कश्यप।
सहारनपुर। एसडी इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्षता नेत्रपाल सिंह चौहान व संचालन अनिल शर्मा ने किया। बैठक में शासन द्वारा स्वैच्छिक परिवार नियोजन भत्ता समाप्त किये जाने पर गहरा रोष जताया गया। वक्ताओं ने शिक्षकों से आह्वान किया गया कि वह संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होना जरूरी है। विधान परिषद की सीटों पर भी पार्टियों की नजर लगी है। एकजुटता के साथ अधिक से अधिक वोट बनायें ताकि पुनः संगठन का परचम लहरा सके। बैठक में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शाखा अध्यक्ष व शाखा मंत्री उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा.सुशील पुंडीर, अनिल शर्मा, नेत्रपाल सिंह, डा.सादाराम, ब्रिजेश पुंडीर, राजेंद्र चौहान, अभ्भन सिंह, राजेश्वर बन्धु, राकेश शर्मा, आनन्द प्रकाश, विकास गुप्ता, बासोराम शर्मा, कर्मसिंह सैनी, विकास गुप्ता, महेंद्र सैनी, रविंद्र पंवार, मोहित आदि मौजूद रहे।