-टोल फ्री नंबर 1800118004 पर काॅल कर पाएं अपने प्रश्नों के विशेषज्ञो से सहज जवाब
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को दूर करने के लिए एक नई पहल की है। जिसमें आॅनलाइन सुविधा देकर विशेषज्ञों से अपने पढाई से संबधित प्रश्नों के सहजता के साथ उत्तर प्राप्त कर सकते है।
नानौता के ग्रीन फील्ड एकेडेमी की प्रधानाचार्या श्रीमति कुमुद पुंडीर व रेडिएंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अनुज कुमार ने बताया कि सीबीएसई द्वारा इस आॅनलाइन सुविधा को प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर- 1800118004 जारी किया है। इस नंबर पर सुबह 8 बजे से 10 बज तक छात्र आॅनलाइन काॅल कर अपनी समस्याओं संबधित प्रश्न पूछकर उनके उत्तर पा सकते है। इस आॅनलाइन पर देशभर के प्रसिद्व स्कूलों के प्रधानाचार्य, मनोवैज्ञानिक और प्रशिक्षित काउंसलर उपस्थित रहेंगे। इतना ही नहीं इस नंबर के जरिए छात्र-छात्राएं विशेषज्ञों से प्रश्नों के उत्तर के अलावा बोर्ड परीक्षाओं से संबधित आवश्यक जानकारियां भी प्राप्त कर सकते है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं केे तनाव से बचने के लिए सीबीएसई द्वारा आॅडियों विजुअल भी तैयार किए है। इसे सीबीएसई की वेबसाइट पर कांउसलिंग लिंक पर देखा जा सकता है।
वेबसाइट, यूट्यूब पर भी उपलब्ध -
आॅडियों विजुवल सीबीएसई की वेबसाइट, यूट्यूब, इस्ंटाग्राम व फेसबुक पर भी उपलब्ध है। जिसमे अवसाद, परीक्षा की चिंता, उचित तैयारियों के बीच गलत उत्तर देना, कौशल विकास से संबधित वीडियों उपलब्ध है। इतना ही नहीं सीबीएसई बोर्ड द्वारा विद्यार्थियो के लिए विशेष टिप्स, आवश्यक बातें व परीक्षा संबधित पूछे जाने वाले प्रश्न भी जारी किए गए है।