-पर्यावरण से लेकर संस्कृति पर आधारित मनमोहक कार्यक्रम को पेश किया गया
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। श्रीराम कृष्ण इंटर काॅलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव में पर्यावरण से लेकर देशभक्ति गीतों के साथ संस्कृति पर आधारित मनमोहक कार्यक्रमों ने छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। तो वहीं स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमति रीतू पाराशर द्वारा मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
शनिवार को मित्रगढ रोड स्थित श्रीराम कृष्ण इंटर काॅलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक मनोज शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राएं मनोरजंन के साथ-साथ अपने देश की संस्कृति, देशभक्ति एंव अन्य प्रकार के ज्ञान के प्रति जागरूक होते है। आज के बच्चे ही देश के कर्णधार है। कार्यक्रम मंे स्वच्छता, स्वास्थय, देशभक्ति एंव संस्कृति पर आधारित मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूली बच्चों शगुन, विशु ,उर्वशी एवं मुस्कान ने देशभक्ति गीत वंदे भारती, अभिषेक, मनीष एंव मुज्जमिल ने कव्वाली, साक्षी, दीक्षा एंव छवि ने पर्यावरण बचाओ नाटक, प्रिया, तनु एंव नैन्जी ने छोटी सी आशा गीत प्रस्तुत किया। तो वहीं अलीसमद, दीपांशु, ऋतिक ने तेरी मिट्टी में मिल जाना देशभक्ति गीत पर नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में पंहुचे मुख्य अतिथियों दीपक शर्मा, अनुज शर्मा व रूदाक्ष शर्मा को प्रतीक चिन्ह देते हुए प्रधानाचार्या रीतू पाराशर ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं समयबद्व होकर पढाई करे तो निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर सकते है। इस दौरान श्रीमति सुनीता शर्मा, दीपिका शर्मा, अंबालिका शर्मा, शालू, डोली, सांची शर्मा, मौ. इकराम, लोकेन्द्र, संजीव कुमार, संदीप, सक्ष्म शर्मा आदि स्कूल स्टाॅफ उपस्थित रहा।