अबेहटा सहारनपुर
कस्बे की अग्रणी शिक्षण संस्था डिवाइन लाइट एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने कैडल मार्च निकालकर दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी।छात्र-छात्राएं डिवाइन लाइट एकेडमी से कैंडल मार्च निकालते हुए खेड़ा अंबेहटा बस स्टैंड पर पहुंचे।इस मौके पर अनवर शफीक,अर्शी शफीक,शुभम जैन,मास्टर सुभाष,मुस्तुफा नवाजपुर,दानिश शफीक,शादाब शफीक आदि सहित स्कूल का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।