सहारनपुर। ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्राओं के साथ युवकों ने सरेराह छेड़छाड़ करते हुए बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। विरोध करने पर छात्राओं के साथ मारपीट भी की। शोर मचाने पर आरोपित युवक अपहरण करने की धमकी देते हुए फरार हो गए। छात्राओं के परिजनों ने भाजपा नेताओं के साथ कोतवाली पहुंच आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है।
एक गांव निवासी दो छात्राएं स्टेट हाईवे स्थित कालेज में कक्षा 12 की छात्रा है। बुधवार को स्कूल बस से उतरकर जैसे ही छात्राएं रेलवे रोड स्थित एक कोचिग सेंटर में ट्यूशन पढ़ने के लिए जाने लगी तो पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कस दीं। आरोप है कि युवकों द्वारा एक छात्रा के अपहरण की नीयत से बाइक पर बैठाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन दूसरी छात्रा ने बाइक को पीछे से खींचते हुए युवकों को वहीं रोक लिया। जिसके बाद गुस्साए युवकों ने सरेराह छात्राओं के साथ मारपीट कर दी। बीच बचाव को आए गांव रणखंडी निवासी छात्र विशाल के साथ भी मारपीट की गई, जिसमें वह घायल हो गया। शोर मचाने पर एकत्रित हुई भीड़ को देख आरोपित बेखौफ होकर अपहरण की धमकी देते हुए फरार हो गए। जिसके बाद छात्राओं के परिजन भाजपा नगर अध्यक्ष गजराज सिंह राणा के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना के संदर्भ में जानकारी दी। सीओ अजय शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। कोतवाली में भाजपा नेता अरुण गुप्ता, बिजेंद्र गुप्ता, संजय गर्ग, प्रशांत राणा, दीपक रणसूरा आदि रहे।