-ब्राइट होम पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई फेयरवेल पार्टी
-प्रधानाचार्य अहमद खान बोले सफलता की सीढियों को छुएं छात्र-छात्राएं
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौत। ब्राइट होम पब्लिक स्कूल में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें मिस्टर आहद खान व मिस वर्तिका पुंडीर को प्रधानाचार्य मौ. अहमद खान द्वारा सम्मानित किया गया।
मंगलवार को नगर के ब्राइट होम पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा 12 के सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मौ. अहमद खान व प्रबंधक मुमताज खान द्वारा फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होनें छात्र-छात्राअेां को सफलता की सीढियों को छूने का आह्वान किया। इस दौरान कक्षा 11 के छात्र-छात्रओं ने अपने सीनियर्स को उपहार व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मनोहर और सुंदर माहौल के बीच सीनियर्स की आंखो में आंसू तो मन भारी बना था। प्रधानाचार्य मौं अहमद खान ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ राष्ट्र व मानव सेवा में हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन अन्सा, तौहीद, आहद, तनिशा व प्राची द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान अनवार खान, मुमताज खान, मौ. आरिफ, अंकुर चैधरी, ममता पुंडीर, मंशाउर्रहमान, गौरव भार्गव, हेमंत सक्सेना, विश्वजीत राणा, अजय शर्मा, सौरभ पुंडीर, शायना परमार, डा.अमित सैनी आदि उपस्थित रहे।