एसएल कश्यप।
सहारनपुर। ग्लोकल मेडिकल कालेज के छात्रों के आंदोलन को समर्थन करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कालेज के वाइस चांसलर का पुतला फूंका। किसी अयंत्र मेडिकल कालेज में स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से हकीकतनगर रामलीला मैदान में धरने पर बैठे ग्लोकल मेडिकल कालेज के छात्रों को यूं तो कई राजनैतिक व अन्य संगठनों का समर्थन मिल चुका है, लेकिन सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भी उनके साथ आ जाने से अब आंदोलन जोर पकड़ता दिखाई दे रहा है। परिषद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कालेज के वाइस चांसलर का पुतला फूंका। जिला संयोजक सन्नी सैनी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही छात्रों की मांग नहीं मानी गई तो परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान मिडिया संयोजक शुभम ठाकुर, राहुल राजपूत, हरिवंश वर्मा, मोहित पंडित, अनूप राजपूत, गणेश तोमर, शाहिल पुंडीर, पंकज शर्मा, प्रतीक पालीवाल, रक्षिता पंडित आदि शामिल रहे।