मास्क न लगाने वालों पर सख्ती
दिल्ली व आसपास कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने शारीरिक दूरी तथा मास्क के प्रयोग को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए शहर को पांच क्षेत्रों में बांटकर अधिकारियों की टीमें बनाई गई हैं। पहले दिन पुरानी चुंगी पर चलाए गए अभियान में मास्क न लगाने पर सौ लोगों के चालान किये गए।
अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन एसबी सिंह ने बताया कि नगर में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। न तो लोग मास्क लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। कोविड की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराने के लिए नगर क्षेत्र में चेकिग के लिए टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट एसके सोनी व सीओ द्वितीय डीपी तिवारी घंटाघर के आसपास, सोफिया मार्किट के पुल तक व रेलवे रोड पर चेकिग करेंगे।
अपर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह व सहायक पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय कोर्ट रोड, तहसीलदार सदर गोपेश तिवारी व इंस्पेक्टर कुतुबशेर मंडी समिति रोड व लक्कड़ बाजार, एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह व सीओ सदर सैयद अली अब्बास बेहट रोड तथा नायब तहसीलदार अनिल कुमार राम व इंस्पेक्टर सदर बाजार कोर्ट रोड से देहरादून रोड़ पर चेकिग करेंगे।
ये टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दुकानों को नोटिस जारी कर दुकानदारों को भी यह अवगत कराएंगे कि अपनी दुकान पर इस आशय का छोटा बोर्ड लगाएं कि बिना मास्क प्रवेश वर्जित है। सामाजिक दूरी बनाए रखेंगे और सैनिटाइज का उपयोग करेंगे। यदि कोई व्यक्ति गलती से बिना मास्क के आता है तो उसे मास्क उपलब्ध कराये इसके लिए उसके पैसे लेना चाहे तो ले सकता है।