सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। चिलकाना क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनाओं को चोर अंजाम दे रहे हैं। कभी धार्मिक स्थलों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं तो कभी दुकानों को। रात भी चोरो ने कस्बा पठेड़ की दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरों ने प्रवीन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी रघुनाथपुर की पठेड बस स्टैंड पर मोबाइल रिपेरिंग की दुकान मे गत रात्रि मे दुकान के ताले तोड़कर चार पुराने मोबाइल व 3000 रुपये की नगदी आदि सामान चोरी किया। बीरज सैनी पुत्र रघुबीर सिंह निवासी बर्थाकायस्थ का पठेड बस स्टैंड पर पान का खोके से अज्ञात चोरो ने ताले तोड़कर सिगरेट,बीड़ी व 1000 रुपये की रेजगारी चोरी की।