सहारनपुर। तल्हेड़ी बुजुर्ग क्षेत्र के खेड़ा मुगल में बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत अधीक्षण अभियंता असलम हुसैन और अवर अभियंता प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने तय्यबपुर बढ़ा, सलेमपुर व ताजपुर गांवों में छापा मारी की। छापामारी की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने करीब एक दर्जन से अधिक को कटिया डालकर अवैध रूप से बिजली का प्रयोग करते पाया । अवर अभियंता प्रताप सिंह ने कहा कि सलेमपुर और तय्यबपुर बढ़ा से ओवरलोड के चलते बार बार ट्रांसफार्मर फुकने की शिकायत मिल रही थी। क्षेत्र के दूसरे गांवों में भी बिजली चोरो के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान टीम में नवीन चैधरी, विशाल, विकास, रविन्द्र, भोपाल सचिन त्यागी आदि शामिल थे।