देवबंद। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने अनुशासनहीनता के चलते 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया। चारों सिपाही देवबंद कोतवाली की रेलवे रोड पुलिस चौकी और मंगलौर रोड पुलिस चौकी पर थे तैनात, सस्पेंड होने वाले सिपाहियों में लोकेन्द्र कुमार, अखिलेश, विनीत और प्रमोद कुमार शामिल हैं।