सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। तल्हेड़ी क्षेत्र के गांव साखन खुर्द में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की मंदिर प्रांगण में प्रतिमा स्थापना सतगुरु रविदास आश्रम सच्चा धाम ट्रस्ट हथियातल के संत राजकुमार दास जी की देखरेख में धूमधाम से स्थापित की गई। इस मौके पर संत राजकुमार दास ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से सतगुरु रविदास महाराज की जयंती को धूमधाम से मनाने का आह्वान किया। एसडी गौतम ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज का जीवन चरित्र हमेशा मानव जीव को नित रोज तरक्की पर बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करता है। संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी व सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के बताए समता, समानता व बंधुत्व के मार्ग पर चलकर ही मानव जीवन सार्थक है। उन्होंने सतगुरु रविदास जयंती पर्व को प्रकाश पर्व के रूप में मनाने की बात कही।
इस दौरान देवेंद्र कुमार, सुभाषचंद, जितेंद्र कुमार, योगेश कुमार घसीटू, राजकुमार मुंशी, बिटटू, जगदीश प्रसाद, इसम प्रधान, शिवचरण प्रधान, मा० धूमसिंह, रतिराम, धीरसिंह, ईलमचंद, विनोद कुमार, डॉ० सोमदत्त, करतार सिंह, सतीश कुमार, सोलाल, ऋषिपाल, प्रदीप कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, वेदपाल ममता, राजू, निर्भय, अविनाश, ऋषिराज, श्रीमती ममता व कुमारी अनन्या समेत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।