--ग्राम चकहरेटी में गुरू रविदास जयंती को लेकर किया गया आयोजन
सिटीवेब/अनुप धीमान।
सहारनपुर। ग्राम चकहरेटी में संत शिरोमणि गुरू रविदास जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जनकपुरी थाना प्रभारी राजेंद्र नागर ने कहा कि गुरू रविदास की पवित्र यात्रा को श्रद्धा ओर शांति के साथ निकाला जाए। यदि कोई व्यक्ति शांतिभंग करने का प्रयास करता है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। शांतिभंग करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। थाना प्रभारी के साथ मीटिंग में टीपी नगर चैकी प्रभारी वीनू सिंह, उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह,पूरन सिंह पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वहीं थाना प्रभारी को चकहरेटी के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम लोग सभी भाईचारे से रविदास जयंती निकालते हैं और आज तक यहां कोई घटना नहीं हुई। आगे भी मिलजुल कर निकालेंगे। इस मौके पर सतेंदर सेठ पाल, अरुण, मनीष, मुस्तफा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।